Cloudburst in Chamoli: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी भारिश हो रही है और खतरा बढ़ गया है, उत्तराखंड के चमोली जिले मुख गांव के पास बादल फटने की खबर के बाद हडकंप मच गया है। फिलहाल बादल फटने से किसी नुक्सान की खबर नहीं है। आपको बता दें SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बादल फटने के बाद से नदियां उफान पर हैं और पानी का सैलाब सब कुछ बहा ले जा रहा है।
VIDEO: चमोली में बादल फटने से तबाही, नदियां उफान पर, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 8, 2025 19:47 IST