लाइव न्यूज़ :

क्या शाहीन बाग में औरतें बुर्का पहन कर डांस करती हैं ?

By अजीत कुमार सिंह | Updated: January 27, 2020 10:25 IST

गीतकार जावेद अख्तर ने कहा 'इस वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए किसी को जासूस शर्लाक होम्स होने की जरूरत नहीं है .ये किसी शादी का वीडियो है. दुल्हन बैठी हुई है और ये लगभग 18 महीने पुराना वीडियो है.

Open in App
ठळक मुद्देइस वीडियो में काले बुर्के में 8-10 महिलाएं एक स्टेज पर डांस कर रही है. शाहीन बाग में सलाहकार संपादक दीपक चौरसिया पर हमले की खबरें आई थी.

दिल्ली का शाहीन बाग लगातार खबरों में है. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में महीने भर से चल रहे प्रदर्शन की कवरेज करने पहुंचे न्यूज़ चैनल ‘न्यूज नेशन’ के सलाहकार संपादक दीपक चौरसिया पर शुक्रवार को हमले की खबरें आई थी. अब तारिक फतेह ने एक नया विडियो शेयर किया है जिसमें काले बुर्के में 8-10 महिलाएं एक स्टेज पर डांस कर रही है. ये महिलाएं एक फिल्मी गाने पर डांस कर रही है. तारिक फतेह खुद को पाकिस्तान में पैदा हुआ भारतीय कहते हैं, टोरंटो में रहते हैं और अक्सर टीवी की बहसों में दिखाई देते हैं.

वीडियो ट्वीट कर तारिक फतेह ने पूछा कि क्या कोई कन्फर्म कर सकता है कि ये वीडियो सीएए और एनरसी के खिलाफ शाहीन बाग में चल रहे प्रोटेस्ट का है या नहीं ? और नीचे हैशटैग दीपक चौरसिया लिखा, मतलब वो शाहीन बाग में दीपक चौरसिया पर हुए हमले से चिंतिंत थे.

 

तारिक फतेह की इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए कई ट्विटर यूजर्स ने अपनी-अपनी पसंद-झुकाव के हिसाब से जवाब दिया. भारत के गौरवान्वित प्रधानमंत्री नाम के एक ट्विटर हैंडल ने इसे सपोर्ट किया और सवाल उठाया कि अरे सर इसीलिए तो दीपक चौरसिया जैसे पत्रकारों को मारकर भगा दिया जाता है और एनडीटीवी को इजाजत है. ये हैंडल लिखता है कि शाहीन बाग में खाने के लिए फ्री बिरयानी, 4-5 घंटे प्रोटेस्ट करने के 700 रुपए, फ्री इंटरनेट, शादी-पार्टी जैसा माहौल है तो कौन बेवकूफ वहां से उठकर जाना चाहेगा.

लेकिन जल्दी ही तारिक फतेह का झूठ पकड़ा गया. ट्विटर यूजर नफीस अहमद ने एक स्क्रीन शॉट शेयर किया और कहा कि बिल्कुल यही वीडियो तारिक फतेह ने 2017 में भी शेयर किया था. जिसमें तारिक फतेह ने लिखा था कि यही होता है जब मुस्लिम औरतों पर जिन्न सवार हो जाता है. और जब जिन्न सवार हो जाए तो बुर्का पहनने का कोई फायदा नहीं . 

इस वीडियो के समर्थन और विरोध में कई दावे हैं. इसमें एक दावा ट्विटर यूजर कामरान हुसैन का है.कामरान का कहना है कि ये कदयानी औरतें हैं. ये वीडियो शाहीन बाग का नही है. कामरान ने इसे किसी कदयानी लड़की की शादी का विडियो बताया है. कामरान ने बताया कि कदयानी लड़की की शादी में इस तरह का कार्यक्रम होता है.

लेकिन तारिक फतेह को सबसे तगड़ा जवाब दिया फिल्म राइटर, गीतकार जावेद अख्तर ने. जावेद अख्तर ने कहा "इस वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए किसी को जासूस शर्लाक होम्स होने की जरूरत नहीं है. ये किसी शादी का वीडियो है जहां दुल्हन बैठी हुई.  ये लगभग 18 महीने पुराना वीडियो है. मुझे याद है कि तब ये वायरल हुआ था. आप शाहीन बाग की महिला प्रदर्शनकारियों से असहमत हो सकते हैं लेकिन इसे महत्वहीन मत बनाइये." 

वहीं, कुछ ट्विटर यूजर कह रहे हैं मंच पर महिलाएं नहीं बल्कि बुर्का पहन कर आदमी नाच रहे हैं. आपको याद होगा कि दीपक चौरसिया ने शाहीन बाग में हुई धक्का-मुक्की के बाद पुलिस से शिकायत की थी और बताया कि प्रदर्शन स्थल पर भीड़ ने उनके साथ मारपीट की और उनके कैमरे छीन लिए. दीपक चौरसिया के अलावा दूरदर्शन के रिपोर्टर नितेंद्र सिंह और उनके कैमरामैन की टीम के साथ प्रदर्शन स्थल पर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बदसलूकी की. अपने ट्विटर हैंडल पर दीपक चौरसिया ने एक मिनट का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह प्रदर्शनकारियों से घिरे हुए दिख रहे हैं जिनके साथ बाद में बदसलूकी की जाती है.  वीडियो में प्रदर्शनकारी उन्हें प्रदर्शनस्थल से हटाने और उनका माइक्रोफोन छीनने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के एक अन्य हिस्से में लोगों के एक समूह को कैमरामैन से कैमरा छीनते देखा जा सकता. हालांकि पत्रकारों पर हमले और इस वीडियो, दोनों की ही जांच होनी चाहिए.

टॅग्स :कैब प्रोटेस्टनागरिकता संशोधन कानूनदिल्लीअमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल