कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने ना जानी कितनी ही जिंदगियों को छीन लिया। कई लोग अभी भी इसकी चेपेटे में है। अस्पताल में भर्ती इन लोगों के परिवार वाले हर पल इनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। इस बीच एक ऐसी चिट्टी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर सभी की आंखे नम हो रही है।
दरअसल, एक महिला को कोरोना हो गया, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसके बाद बच्चों ने अपनी मां को एक खत लिखा, जिसे पढ़ने के बाद लोग काफी भावुक हो गए। बच्चों ने लिखा, ‘मम्मी हम नीचे हैं, आपकी तबीयत में सुधा है, हम आपको ले जाएंगे। परेशान नहीं होना। मुनमुन, बुलबुल, गुड़िया, विकास’। सोशल मीडिया पर यह लेटर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 104 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 4746 हो गयी। स्वास्थ्य विभागद्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 6,95,726 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जिन 93 मरीजों की मौत हुई है।
उनमें पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में आठ-आठ, पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सारण एवं सीतामढ़ी में छह-छह, बेगूसराय, नालंदा, पटना एवं सिवान में पांच-पांच, मुजफ्फरपुर में चार, अररिया एवं मुंगेर में तीन-तीन, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, जहानाबाद, किशनगंज, समस्तीपुर, शिवहर एवं सुपौल में दो-दो तथा औरंगाबाद, भोजपुर, गया, लखीसराय, मधुबनी, नवादा, सहरसा एवं शेखपुरा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।