ठळक मुद्देVIDEO: आधी रात सड़क पर दौड़ता चीता, डरा देने वाला वीडियो वायरल
Cheetah Viral Video: आपने जंगल और चिड़ियाघर में चीते जरूर देखें होंगे और चीता पलक झपकते कैसे शिकार करता है ये सब जानते हैं। वायरल वीडियो आधी रात का बताया जा रहा है और इसमें चीता बीच सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है। कार सवार लोगों ने चीते का वीडियो शूट कर लिया है आप पास घर में नजर आ रहे हैं और ऐसे में चीते का ऐसे खुले में घूमना किसी को भी डरा सकता है। चीता का ये वीडियो शिवपुरी रोड स्टेडियम का पास का बताया जा रहा है।