Dadi Viral Video: अच्छी फिटनेस सभी चाहते हैं मगर हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉडीबिल्डर दादी छाई हुईं हैं, वायरल वीडियो में एक लड़का अपना बाइसेप्स दिखता है, जिसके बाद बुजुर्ग दादी ने भी अपना बाइसेप्स उसे दिखाया जिसे देख वो वहां से भाग निकलता है।
बॉडीबिल्डर दादी का ये अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में नजर आ रहे लड़के को पोता बताया जा रहा है जो जिम से आने के बाद अपनी दादी को बॉडी दिखता है, जिसके जवाब में दादी भी अपना बाइसेप्स दिखाती है जी किसी बॉडीबिल्डर से कम नजर नहीं आ रहा है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर gym_lovers018 के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, कमेंट की बात करें तो यूजर्स कह रहे हैं, "अब किसी की लड़ाई होगी तो वो बोलेगा रुक दादी को बुलाता हूं"।