'परसो 11 बजे फोन पर जान से मारने की धमकी मिली', बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट तो यूजर बोले- हर देशभक्त आपके साथ

By पल्लवी कुमारी | Published: December 24, 2019 11:45 AM2019-12-24T11:45:03+5:302019-12-24T11:45:03+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

BJP leader Kapil Mishra received death threats twitter user says we are with you | 'परसो 11 बजे फोन पर जान से मारने की धमकी मिली', बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट तो यूजर बोले- हर देशभक्त आपके साथ

'परसो 11 बजे फोन पर जान से मारने की धमकी मिली', बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट तो यूजर बोले- हर देशभक्त आपके साथ

भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है कि उनको लगातार लोग फोन और सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिल रही है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, ''परसो 11 बजे फोन पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है। फोन करके कहा गया कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में बोलना बंद करो वरना मार डालेंगे। कॉल +4044 और +5065 नम्बर से आया। हत्या की धमकियां फेसबुक मैसेंजर पर भी दी जा रही हैं। मैं नहीं डरता और CAA के समर्थन में डंके की चोट पर बोलूंगा।'' 

कपिल मिश्रा ने यह ट्वीट 24 दिसंबर की सुबह 8.50 पर किया। जिसके बाद से इस ट्वीट पर 3.9 हजार लोगों ने रिट्वीट किया है और 12.3 हजार लोगों ने लाइक किया है। लोग इस ट्वीट के नीचे प्रतिक्रिया देकर लिख रहे हैं कि धमकी देने वाले कायर से ज्यादा कुछ नहीं हो सकते। देश हित मे साथ देने वालो को डराया धमकाया जाता है देश की जनता मोदी जी और पूरी बीजेपी के साथ है। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

बता दें कि इससे पहले  बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में दिल्ली में 20 दिसंबर को एक रैली निकाली थी। जिसका वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में कपिल मिश्रा नारा लगाते हुए कह रहे थे “देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को'। कपिल मिश्रा ने इसके बाद यह भी दावा किया है कि यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कपिल मिश्रा की ट्विटर पर काफी आलोचना हो थी। 

 

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर पिछले कुछ दिनों से पूरे देश में जमकर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सैकड़ों लोग हिरासत में लिए गए हैं और तकरीबन एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: BJP leader Kapil Mishra received death threats twitter user says we are with you

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे