सोशल मीडिया पर कर्नाटक के बेंगलुरु के एक सड़क हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शराब पीकर कार चला रहे एक शख्स ने फुटपाथ पर खड़े 8 से 10 लोगों को एक साथ रौंद डाला। यह हादसा दक्षिण- पूर्व बेंगलुरु स्थित एचएसआर लेआउट के पास हुआ। न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस सड़क हादसे का वीडियो शेयर किया है। एजेंसी के मुताबिक शख्स नशे में था।
आरोपी शख्स को मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत ड्राइवर को गाड़ी सहित हिरासत में ले लिया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वायरल विडियो में दिख रहा है कि घटना स्थल पर करीब आधा दर्जन लोग जमा हैं। कुछ लोग बात करते हुये दिख रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी कर रहे हैं। एक लड़की सामने से चलती हुई आ रही है और अचानक इसी बीच फुटपाथ कार आकर सबको रौंद देती है।