इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान फिसल गई। दरअसल, वे आटा-दाल का हिसाब दे रहे है थे, इस दौरान वे लीटर और किलो में फर्क नहीं कर पाए और आटा की माप को लीटर बता दिया। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और यूजर्स इस पर खूब मजे भी ले रहे है।
क्या कहा इमरान खान ने
वायरल इस 16 सेकेंड के वीडियो में यह देखा गया है कि इमरान खान आम जनता को संबोधन कर रहे है। संबोधन के दौरान वे लोगों को आटा-दाल का हिसाब बता रहा है। इस बीच वह कहते है कि अभी आटा दोगुना हो गया है। हमारे दौर में एक किलो आटा 50 रुपए किलो होता था, लेकिन आज यह 100 रुपए लीटर हो गया है।
इमरान खान ने निष्पक्ष चुनाव की तुरंत घोषणा करने की बात कही
इस पर आगे बोलते हुए इमरान खान ने कहा, “अगर हम देश को कलह और अराजकता से बचाना चाहते हैं, तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की तुरंत घोषणा करने की जरूरत है। मुझे दूसरा डर यह है कि जब तक [देश में] राजनीतिक स्थिरता नहीं आती, तब तक कोई आर्थिक स्थिरता नहीं हो सकती।”
सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे है मजे
इमरान खान के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। ऐसे में यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए है। एक यूजर ने लिखा है, "एक बात किसी ने नही सोंची...ये भी तो हो सकता है इमरान खान और राहुल गांधी को सच में ही नहीँ मालूम हो कि आंटा किलो में आता है या लीटर में..हो सकता है इन लोगों ने अभी तक केवल रोटी बनते समय गीला आंटा ही देखा हो..।"
वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "आटा लीटर में तोलने का नया आदत ने शुरू किया और अब वो ले लिया। लगता हैं कि ये दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई किये होंगे।"