आंध्र प्रदेश पुलिस ने रविवार को ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें ड्यूट पर मौजूद एक पुलिसकर्मी अपनी DSP बेटी को सलाम कर रहा है। इसके बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर पद पर तैनात श्याम सुंदर ने जब अपनी ही बेटी को सलाम किया तो वहां मौजूद सभी की आंखें खुशी से भर आईं। श्याम सुंदर ने जब प्रशांति को सलाम किया तो जवबा में उसने भी सैल्यूट मारा, लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि पिता हैं तो वह हंसने लगी।
आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी है। ट्वीट में तस्वीर के साथ कहा गया है, 'सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी ही बेटी जेसी प्रशांति, जो डीएसपी हैं, को गर्व और सम्मान के साथ सलाम कर रहे हैं।' आंध्र प्रदेश पुलिस इन दिनों तिरुपति में पुलिस ड्यूटी मीट 2021 का आयोजन कर रही है। इसी आयोजन के दौरान पिता और बेटी की मुलाकात हुई। श्याम सुंदर तिरुपति में कल्याणी डैम ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हैं, जबकि उनकी बेटी बतौर डीएसपी के तौर पर गुंटूर में तैनात हैं।
तिरुपति के एसपी रमेश रेड्डी ने भी पुलिसकर्मी पिता और बेटी के इस लगाव को देखा और कहा कि पुलिस ड्यूटी में मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत गर्व है कि पिता और बेटी इस तरह वर्दी में सार्वजनिक सेवा कर रहे हैं। ऑल द बेस्ट शांति। 'आंध्र प्रदेश पुलिस विभाग ने भी इस दुर्लभ अवसर पर ट्विटर पर युगल को बधाई दी। पिता-बेटी की यह तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
तिरुपति में पुलिस मीट में दिशा विंग की जिम्मेदारी संभाल रहीं प्रशांति ने बताया कि जब मेरे पिता ने मुझे सैल्यूट किया तो मैं असहज हो गई थी। उन्होंने कहा कि तिरुपति आने के बाद मैं अपने पिता से मिली नहीं थी, इसलिए जब उनको देखा तो खुश हो गई लेकिन जैसे ही उन्होंने सैल्यूट किया तो मैं शर्मा गई लेकिन यह सब हमारी ड्यूटी का हिस्सा है। प्रशांति ने एक पुलिस ऑफिसर के तौर पर अपनी उन्नति का श्रेय पिता को दिया और कहा कि वह मेरी प्रेरणा हैं और उनकी ही वजह से मैं पुलिस सर्विस में आई।