दिल्ली: देश के प्रसिद्ध उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर‘हर घर तिरंगा’ अभियान के समर्थन में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले एक बुजुर्ग जोड़े की एक दिलचस्प तस्वीर साझा की है। आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट अब तक हजारों यूजर्स द्वारा लाइक और रीट्वीट किया गया है।
वायरल तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि एक बेहद बुजुर्ग महिला लोहे के ड्रम पर खड़े होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का प्रयास कर रही है और उसे किसी भी दुर्घटना से बचाने के लिए उसका वृद्ध पति वो ड्रम पकड़कर खड़ा है।
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है. “अगर आप यह सोच रहे थे कि स्वतंत्रता दिवस पर इतना हंगामा क्यों है, तो बस इन दो लोगों से पूछिए। वे इसे किसी भी व्याख्या से बेहतर तरीके से समझाएंगे। जय हिंद।”
मालूम हो कि केंद्र की मोदी सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' का मना रही है और इस मौके को यादगार बनाने के लिए सरकार ने 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया है। मोदी सरकार ने लक्ष्य रखा था कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देश में सभी घरों पर कम से कम 20 करोड़ झंडे लगने चाहिए।
केंद्र सरकार के 'हर घर तिरंगा' अभियान को विभिन्न राज्य सरकारें भी अपना पूरा सहयोग दे रही हैं और आजदी के दिन भारत वर्ष का नभ क्षेत्र तिरंगामय हो गया है।