भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सूचना और प्रोद्योगिकी (आईटी) सेल प्रभारी अमित मालवीय द्वारा निशाना बनाए गए पत्रकार राजदीप सरदेसाई के समर्थन में आए एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया से पत्रकार अमीश देवगन ने शिकायत व्यक्त की है। अमीश देवगन ने कहा कि जब टीवी पर कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा उन्हें गाली दी गई तब एडिटर्स गिल्ड कहां था।
उन्होंने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के एक बयान को ट्वीट करते हुए लिखा, ''अच्छा है लेकिन पत्रकारों के लिए आवाज उठाने में यह चयनात्मकता क्यों? जब कांग्रेस प्रवक्ता ने मुझे ऑन एयर गाली दी थी तब गिल्ड चुप रहा था। गिल्ड को एक बात पर लगातार रहना चाहिए।''
बता दें कि एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पत्रकार राजदीप सरदेसाई के बारे में ‘‘आपत्तिजनक’’ ऑनलाइन पोल करने पर अमित मालवीय की शनिवार को निंदा करते हुए उनसे इसे वापस लेने की मांग की थी। गिल्ड ने सत्तारूढ़ पार्टी से आग्रह भी किया था कि वह मामले पर अपने पदाधिकारी को सख्ती से चेताए।
मालवीय ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोल शुरू करते हुए सवाल किया कि क्या ‘‘राजदीप सरदेसाई को आईएसआईएस के लिए पीआर संभालना चाहिए।’’
एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान में कहा कि उसने सत्तारूढ़ भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख मालवीय के ‘‘निंदनीय कृत्य’’ पर गौर किया जिसमें उन्होंने सरदेसाई के बारे में आक्रामक और बिना सबूत के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पोल किया था। इसमें कहा गया है कि ट्विटर पर पोल न सिर्फ बेतुका था, बल्कि उसने एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष सरदेसाई की ईमानदारी और देशभक्ति पर भी सवाल उठाया।
गिल्ड ने मालवीय से ट्विटर पोल तुरंत वापस लेने और भाजपा को उन्हें चेताने का आग्रह किया था।
मालवीय के खिलाफ आवाज उठाने पर सरदेसाई ने कहा कि वह गिल्ड और साथी पत्रकारों के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें समर्थन दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह दोहराना चाहते हैं कि उनके मन में अमित मालवीय के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है और उन्हें उम्मीद है कि हम किसी को बदनाम और अपमानित नहीं करें। समय संवाद का है। उन्होंने कहा कि वह नए वर्ष के उपहार के रूप में अपनी नयी किताब की एक प्रति मालवीय को भेजेंगे।
इससे पहले मालवीय के पोल में सरदेसाई ने ट्वीट किया था, ‘‘मेरे मित्र, बेशर्मी भरे इस भड़काऊ अभियान को जारी रखें। नए साल का मेरा संकल्प शांत रहना है! नववर्ष शांतिपूर्ण और खुशहाल हो...।’’
अमीश देवगन की शिकायत पर कई यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ प्रतिक्रियाएं इस प्रकार है-
(एजेंसी एनपुट के साथ)