नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कुछ छात्रों द्वारा 'रामलीला' को तोड़-मरोड़कर और अभ्रद्र शब्दों में पेश किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद मच गया है। कई यूजर्स इसे 'रामायण' का अपमान बता रहे हैं। बढ़ते विवाद के बीच एम्स स्टूडेंट असोसिएशन ने माफी मांगी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एम्स स्टूडेंट असोसिएशन की ओर से बयान जारी कर कहा गया, 'एम्स के कुछ छात्रों द्वारा इस नाटक के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। छात्रों की ओर से हम ऐसे रामलीला नाटक को किए जाने के लिए माफी मांगते हैं। ये किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं था। हम भरोसा दिलाते हैं कि भविष्य ऐसा कुछ नहीं होगा।'
एम्स स्टूडेंट की 'रामलीला' पर विवाद क्यों?
पूरा विवाद रविवार सुबह सामने आया जब सोशल मीडिया पर इस नाटक के कुछ वीडियो वायरल होने लगे। इसमें भाषा को लेकर यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं। वीडियो के कई ऐसे हिस्से वायरल हो रहे हैं जिसमें रामायण के किरदारों द्वारा बोले गए संवाद में भाषा को लेकर आपत्ति जताई जा रही है।
इन सबके बीच एजुकेशनल प्लेटफॉर्म अनअकेडमी (Unacademy) भी विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस नाटक को आयोजित शोएब आफताब नाम के शख्स ने कराया था जिसने NEET 2020 में पूरे देश में शीर्ष रैंक हासिल किया था। बताया जा रहा है कि आफताब Unacademy से भी जुड़ा है।