लाइव न्यूज़ :

सीमा और अंजू के बाद राजस्थान की दीपिका ने प्यार के लिए पार की सरहदें, दो बच्चों को छोड़ कुवैत पहुंची महिला

By अंजली चौहान | Updated: August 15, 2023 14:45 IST

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक व्यक्ति ने कहा कि उसकी पत्नी दो बच्चों को छोड़कर नकदी और आभूषण लेकर दूसरे आदमी के साथ भाग गई है।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान में सरहद पार की एक और प्रेम कहानी आई सामने अंजू की तरह दीपिका ने भी पति-बच्चों को छोड़ा प्रेमी संग कुवैत भागी महिला

जयपुर: देश की सरहदें पार कर अपने प्यार के लिए दूसरे देश जाने की खबरे इन दिनों खूब आ रही है। सबसे पहले सीमा हैदर ने पाकिस्तान छोड़ भारत आकर सभी को चौंका दिया था।

इसके बाद भारत की अंजू ने अपने पाकिस्तानी प्रेमी के लिए भारत की सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की खूब चर्चा हुई लेकिन अब राजस्थान की एक और महिला इसी कड़ी में जुड़ गई है।

बताया जा रहा है कि महिला राजस्थान के डूंगरपुर जिले की रहने वाली है जो अपने प्रेमी के लिए कुवैत जा पहुंची।  जानकारी के अनुसार, महिला का नाम दीपिका है जो अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी संग कुवैत भाग गई है।

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पति का कहना है कि पत्नी अपने दो बच्चों को छोड़कर घर में रखें गहनों और रुपयों को लेकर डूंगरपुर जिले में एक शख्स के साथ भाग गई है।

इरफान के साथ भागी दीपिका 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका पाटीदार अपने प्रेमी इरफान हैदर के साथ भाग गईं है। दीपिका के परिवार को इसके बारे में तब पता चला जब बुर्का पहने महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गईं।

मुकेश पाटीदार ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई में काम करता है, जबकि उसकी पत्नी दीपिका अपने 11 और 7 साल के दो बच्चों के साथ राजस्थान में घर पर रहती है। मुकेश ने कहना है कि उसकी पत्नी अक्सर इलाज के लिए गुजरात या उदयपुर जाती थी।

10 जुलाई को दीपिका बीमार होने का दावा करते हुए इलाज कराने के बहाने घर से गुजरात के लिए निकली। हालांकि, वह 13 जुलाई तक वापस नहीं लौटी, इसके बजाय उसने अपने पति को व्हाट्सएप कॉल किया और कहा कि वह उससे परेशान है और उससे दूर चली गई है। 

पुलिस के मुताबिक, जब मुकेश घर वापस पहुंचा तो  लाखों की नकदी और आभूषण गायब मिले। 

पति का आरोप पत्नी का किया गया ब्रेन वॉश 

दीपिका के पति मुकेश का कहना है कि उसकी पत्नी का ब्रेन वॉश किया गया है। पति का कहना है कि इरफान हैदर ने उसकी पत्नी का धर्म परिवर्तन कराया है और उसे अपने साथ कुवैत भगा ले गया।  

वहीं, महिला अक्सर हैदर से मिलने के लिए गुजरात के साबर कांथा स्थित खेद ब्रह्मा जाती थी। चितरी के थाना प्रभारी गोविंद सिंह ने बताया कि बाद में पता चला कि वह उसे कुवैत ले गया था।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पति की शिकायत के आधार पर पुलिस पता लगाने की कोशिश में है कि इरफान ने कैसे और कब दोनों का वीजा बनवाया और महिला को कुवैत लेकर गया। 

अंजू जैसा ही एक और मामला?

गौरतलब है कि यह मामला एक भारतीय महिला अंजू से मिलता-जुलता है, जो अपने दोस्त से मिलने के लिए पाकिस्तान गई थी। राजस्थान के भिवाड़ी जिले की अंजू जुलाई में 29 वर्षीय फेसबुक मित्र नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत गई थी।

वह पहले से ही शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे थे, उसने 21 जुलाई को राजस्थान में अपने परिवार को छोड़ दिया और सीमा पार कर गई।

उसने अपने पति को बताया था कि वह अपने दोस्त से मिलने जयपुर जा रही है और अपनी कंपनी को बताया था कि वह अपनी बहन से मिलने गोवा जा रही है।

टॅग्स :राजस्थानराजस्थान पुलिसलव जिहाद
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबारट्रैक्टर छोड़ बैल से करिए खेती?, हर साल 30000 रुपये सहायता, बीजेपी सरकार ने की घोषणा

बॉलीवुड चुस्कीअमेरिका के उद्योगपति राजू रामलिंगा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर शामिल, 600 मेहमान को न्योता

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो