आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दशहरा के मौके पर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दशहरा पर आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक कार्टून वाली तस्वीर शेयर कर पर्व की बधाई। जिसके बाद खुद आप पार्टी ट्रोल होने लगे। इस कार्टून को शेयर करते ही यूजर्स आप को ट्रोल करने लगे और सीएम केजरीवाल को लेकर मीम्स शेयर करने लगे।
आप द्वारा शेयर की गई कार्टून इमेज में केजरीवाल धनुष चलाकर रावण का वध करते दिख रहे हैं। तस्वीर में लिखा , 'बुराई का नाश हो' और रावण के ऊपर लिखा है 'प्रदूषण, डेंगू, अशिक्षा, बीमारी और भ्रष्टाचार।''
एक यूजर ने लिखा, ''रावण भी सोच रहा होगा कि मैं तो रावण हूं, पर ये दूसरा रावण कहां से आ गया मुझे मारने।
एक यूजर ने लिखा, सीधे लिख देना था कि केजरीवाल का नाश हो कार्टून बना कर अपनी ही नेता का शमशान यात्रा निकाल रहे हो क्योंकि रावण तो अपना केजरी ही है ना।
एक यूजर ने लिखा, आम आदमी पार्टी का नाश ही, अधर्म का नाश होगा, इस बार चुनाव में जनता, आप की लंका में आग लगाएगी।
कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल अपने एक बयान को लेकर ट्रोल हो गए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार से एक आदमी 500 रुपए का टिकट लेकर दिल्ली में आता है और 5 लाख रुपए का इलाज करवाकर वापस चला जाता है।