वॉशिंगटन डीसी: सीएनएन के अनुसार, अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी की 241वीं बैठक में एक ऐसे ग्रह का खोज किया गया है जो पृथ्वी के आकार के जैसा है। यहीं नहीं इस ग्रह को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यहां पर पानी के पाए जाने की संभावना जताई गई है।
ऐसे में नासा के वैज्ञानिकों ने इस ग्रह को TOI 700e का नाम दिया है। इस ग्रह को लेकर यह कहा जा रहा है कि यहां पर चट्टानें है और यह हमारे पृथ्वी के आकार का 95 फीसदी है। आपको बता दें कि 2020 में भी TOI 700 d नामक एक ऐसे ही ग्रह को खोजा गया था जिसे लेकर यह कहा गया था कि वह भी हमारी पृथ्वी के आकार के जैसा है।
TOI 700e के बारे में और जानकारियां
रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को TOI 700e के बारे में हुए नासा ने कहा है कि उनके द्वारा चलाए गए एक मिशन ने लगभग 100 प्रकाश-वर्ष दूरी पर एक छोटे तारे की परिक्रमा (Orbit) करते हुए एक एक्सोप्लैनेट की खोज की है जो पृथ्वी के समान है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस ग्रह पर संभवतः चट्टानी और इसका आकार उन लोगों ने पृथ्वी के आकार से 10 फीसदी कम बताया है। बताया जा रहा है कि यह एक चौथा ग्रह है जो छोटा और शांत माने जाना वाला बौना तारा TOI 700 की परिक्रमा करता है। ऐसे में नासा द्वारा ये सभी एक्सोप्लैनेट पाए गए है और इनकी खोज नासा के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट या TESS मिशन द्वारा हुई है।
ऐसे में एक्सोप्लैनेट के बारे में एक अध्ययन को द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स द्वारा प्रकाशन के लिए स्वीकार कर लिया गया है।
रहने लायक हो सकता है ग्रह- दावा
गौरतलब है कि वैज्ञानिकों द्वारा साल 2020 में TOI 700 d नाम के एक ग्रह को खोजा गया जो वह भी हमारे पृथ्वी के आकार जैसा था। ऐसे में TOI 700 d और नए खोजे गए ग्रह TOI 700e ये दोनों एक्सोप्लैनेट अपने तारों से इतनी दूरी पर है कि इसे लेकर यह संभावना जग रही है कि इसके सतहों पर तरह पानी मौजूद हो सकता है।
नासा के वैज्ञानिकों का दावा है कि इस ग्रह पर तरल पानी के प्रमाण मिले है जिससे यह संभावना जगती है कि यहां पर जीवन संभव हो सकता है। इस खुलासे ये संभावना है कि ग्रह स्वयं जीवन के लिए रहने योग्य हो सकते हैं।