googleNewsNext

US Election Result: Donald Trump को हराकर joe Biden बोले- सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति बनूंगा

By अनुराग आनंद | Published: November 8, 2020 09:37 AM2020-11-08T09:37:45+5:302020-11-08T09:38:46+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के बाद पहली बार जो बाइडन ने बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अमेरिका आपने हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए हमको चुना है...इसके लिए आपका आभार।इसके साथ ही जो बाइडन ने कहा कि हमारे लिए आगे की राह मुश्किल होगी लेकिन वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकी नागरिकों का राष्ट्रपति बनूंगा..चाहे आपने मेरे लिए वोट किया हो या नहीं।

आप ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा साबित रहूंगा।इसके अलावा, उप राष्ट्रपति बनने जा रहीं पहली भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस ने ट्वीट करके कहा है कि ये जीत अमेरिका की आत्मा और उसके लिए लड़ने की हमारी इच्छा को लेकर है। हमें आगे बहुत काम है। आएं मिलकर शुरू करें।

वहीं, बाइडन की जीत पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह चुनाव अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जो बाइडन को किसी भी राज्य में अधिकारिक तौर पर विजेता घोषित नहीं किया गया है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा, जब तक कि अमेरिकियों को उनके हक और लोकतंत्र की मांग के अनुसार ईमानदार मतगणना नहीं मिलती है। 

इतना ही नहीं बाइडन को जीतते देख ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि मैं भारी वोटों से चुनाव जीत गया हूं।उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों को काउंटिंग रूम में घुसने की इजाजत नहीं दी गई। यह चुनाव मैं ही जीता हूं और मुझे 7 करोड़ 10 लाख वैध वोट मिले हैं। डोनाल्डबता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे आ गए हैं। बाइडेन ने रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। बाइडन को बहुमत के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट मिल गए हैं।

टॅग्स :जो बाइडनअमेरिकाडोनाल्ड ट्रम्पJoe BidenAmericaDonald Trump