अफगानिस्तान में तालिबान हालात बदतर होते जा रहे हैं। अफगान सरकार के लिए रविवार को उस समय मुश्किलें और बढ़ गईं जब देश का मुख्य पूर्वी शहर जलालाबाद भी तालिबान के कब्जे में आ गया। इस तरह काबुल अब देश के पूर्वी हिस्से से कट गया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार तालिबान लड़ाकों को जलालाबाद पर कब्जा जमाने में खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी।जलालाबाद के बाद काबुल एकमात्र बड़ा और मुख्य शहर अफगानिस्तान की चुनी हुई सरकार के हाथ में रह गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार जलालाबाद में एक अफगान अधिकारी ने बताया, 'जलालाबाद में अभी कोई लड़ाई नहीं हो रही है क्योंकि सरकार ने तालिबान के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है। तालिबान को रास्ता दे देना ही नागरिकों की जान बचाने का एकमात्र तरीका था।'