India-China Tension के बीच US President Donald Trump ने WHO से सभी संबंध तोड़ने का ऐलान किया
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: May 30, 2020 13:46 IST2020-05-30T13:46:01+5:302020-05-30T13:46:01+5:30
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से सभी संबंध तोड़ने का ऐलान किया। ट्रंप ने साथ ही कहा कि WHO चीन से बहुत ज्यादा प्रभावित है। अमरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए ये भी कहा कि बीजिंग हॉन्ग कॉन्ग की आजादी को छीन रहा है और दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के लिए जिम्मेदार है।ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'वुहान वायरस को जिस तरह चीन ने छिपाने की कोशिश की उससे ये दुनिया भर में फैल गया और वैश्विक महामारी बन गया है।

















