नए साल के पहले ही संदेश में डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान पर बरस पड़े। उन्होंने पाकिस्तान के फैलाए आतंक को आइना दिखाते हुए लिखा कि पाकिस्तान ने लंबे समय तक झूठ और छल किया है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण ढंग से बीते 15 सालों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की सहायता दी है। लेकिन बदले में हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं मिला। हमारे नेताओं को मूर्ख समझा गया। वे आतंकियों को शरण देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे। अब और नहीं।'ट्रंप के इस ट्वीट को भारत की कूटनीतिक जीत माना जा रहा है। भारत सरकार लगातार पाकिस्तान के असली चेहरे को बेनकाब करता रहा है। सुषमा स्वराज ने यूएन में भी कड़े शब्दों में कहा कि आतंक और बातचीत एकसाथ नहीं चल सकती है। भारत के इन प्रयासों का असर दिखना शुरू हो गया है। वो मौके जब भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब किया।