googleNewsNext

Coronavirus से संक्रमित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अस्पताल में भर्ती, गर्भवती मंगेतर में भी लक्षण

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 6, 2020 12:55 PM2020-04-06T12:55:32+5:302020-04-06T12:55:32+5:30

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 10 दिन बाद भी ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की तबियत में सुधार नहीं हो रहा है। उन्हें 6 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इमर्जेंसी की स्थिति नहीं है। उन्हें डॉक्टरों की सलाह के बाद एहतियातन भर्ती कराया गया है। इस बीच खबर आ रही है कि 55 वर्षीय बोरिस की गर्भवती मंगेतर में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।

बोरिस जॉनसन में कोरोना वायरस की पुष्टि 10 दिन पहले हुई थी। उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया था। शुक्रवार को एक हफ्ते की अवधि समाप्त होने के बाद भी उन्हें अलग ही रखा गया। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री को अभी भी बुखार है जोकि कोरोना वायरस से जुड़ा एक लक्षण है।

टॅग्स :कोरोना वायरसबोरिस जॉनसनब्रिटेनCoronavirusBoris JohnsonBritain