googleNewsNext

Beirut Blast Update: 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट के विस्फोट से हिली थी लेबनान की राजधानी, खौफनाक वीडियो

By आदित्य द्विवेदी | Published: August 5, 2020 01:41 PM2020-08-05T13:41:19+5:302020-08-05T13:41:19+5:30

लेबनान की राजधानी बेरूत में 4 अगस्त को हुए भीषण धमाके अमोनियम नाइट्रेट की वजह से हुए थे। इस अहम जानकारी लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिएब ने दी। उन्होंने बताया कि पोर्ट पर 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट विस्फोट की वजह से ये हादसा हुआ है। इस धमाके में अब तक मिली जानकारी के अनुसार 78 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस संख्या में और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। बेरूत के अस्पताल घायलों से पूरी तरह भर चुके हैं। वहीं पोर्ट पर आग बुझाने में सेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई। लेबनानी रेडक्रॉस का कहना है कि इस विस्फोट से जान-माल का बड़ा नुकसान हुआ है.