googleNewsNext

रूस ने बनाई दुनिया की पहली वैक्सीन, राष्ट्रपति ब्लादमिर पुतिन की बेटियों को दिया गया पहला टीका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 11, 2020 06:13 PM2020-08-11T18:13:08+5:302020-08-11T18:13:08+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस की वैक्सीन पर जारी रिसर्च के बीच रूस ने एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वायरस वैक्सीन बना ली है। इसकी जानकारी खुद रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने मंगलवार को दी है। उन्‍होंने कहा कि रूस में बनी पहली कोविड-19 वैक्‍सीन को हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री से अप्रूवल मिल गया है। पुतिन ने यह भी बताया कि उनकी बेटियों को यह टीका लगाया जा चुका है। सारी जरूरी टेस्ट से गुजरने का दावा करने वाले पुतिन कहा कि अब यह वैक्सीन बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए भेजी जाएगी। #coronavaccine#RussiaCOvid19Vaccine#VladimirPutin

टॅग्स :कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रायलरूसCoronavirus Vaccine TrialRussia