Ashraf Ghani ने Facebook पर पोस्ट किया video. गनी ने कहा, ‘Kabul में कत्लेआम रोकने के लिए अफगानिस्तान छोड़ा, पैसे लेकर भागने के आरोप सरासर गलत’. Ashraf Ghani ने कहा कि Kabul छोड़ते वक्त जूते बदलने तक का नहीं मिला समय. उन्होंने कहा कि Afghanistan लौटने को लेकर उनकी वार्ता जारी है. Ashraf Ghani ने Hamid Karzai और Abdullah Abdullah की वार्ता का समर्थन किया. Ashraf Ghani को UAE ने मानवीय आधार पर शरण दी है.
Ashraf Ghani को UAE ने दी पनाह कहा, ’Kabul छोड़ते वक्त जूते बदलने का भी नहीं मिला वक्त’।Facebook
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 19, 2021 18:29 IST
Open in App