लेह लद्दाख में कोरोना से पीड़ित एक शिक्षक किफायत हुसैन ने Isolation Centre में रहकर खुद को तो सारे जमाने से अलग कर लिया, लेकिन वह अपने छात्रों से खुद को दूर नहीं रख पाए और ऑनलाइन क्लासेस के जरिए उनसे लगातार जुड़े हुए हैं, ताकि उनकी पढ़ाई में किसी तरह की रूकावट न आने पाए। जानें इस बहादुर टीचर के बारें में इस वीडियो में.