KBC 11 में रेप की कहानी सुन अमिताभ बच्चन हुआ दुखी
By प्रतीक्षा कुकरेती | Updated: October 18, 2019 17:50 IST2019-10-18T17:50:57+5:302019-10-18T17:50:57+5:30
KBC 11 की कर्मवीर Contestant सुनीता कृष्णनन एक ऐसी महिला हैं, जिन्होंने 22 हजार से ज्यादा महिलाओं और बच्चियों को यौन तस्करी से आजाद कराया है. केबीसी 11 के सेट पर सुनीता ने अपनी भी दिल दहलाने वाली कहानी सुनाई जिसके बाद अमिताभ बच्चन कुछ देर तक तो उनकी कहानी पर यकीन ही नहीं हुआ.

















