googleNewsNext

घर पर कैसे करें Tulsi Vivah, 2019 तुलसी विवाह: शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 31, 2019 11:45 AM2019-10-31T11:45:54+5:302019-10-31T11:59:45+5:30

देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु चार महीने की नींद के बाद जागते हैं. इस दिन से हिंदु धर्म में सभी शुभ कार्यों का आरंभ हो जाता है. इसी के साथ इसी एकादशी के दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह (Tulasi and Shaligram Vivah ) किया जाता है. तुलसी विवाह कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है.मान्यता है की तुलसी विवाह कराने से तुलसी विवाह कन्यादान के बराबर फल मिलता है.

टॅग्स :एकादशीत्योहारदेवउठनी एकादशीहिंदू त्योहारEkadashiFestivalDev Uthani EkadashiHindu Festival