googleNewsNext

Ring Of Fire कैसे बनता है ? कल था साल का पहला सूर्यग्रहण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 11, 2021 12:04 PM2021-06-11T12:04:04+5:302021-06-11T12:05:17+5:30

 

साल के पहले सूर्यग्रहण की दुनिया के अलग-अलग देशों से शानदार तस्वीरें देखने को मिली। ग्रहण कहीं आशिंक रूप में दिखाई दिया तो कहीं आग के छल्ले की तरह दिखा। जेठ अमावस्या तिथि पर लगा यह ग्रहण 5 घंटे तक रहा। ग्रहण दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से शुरू हो जो 6 बजकर 41 मिनट पर समाप्त हुआ। ग्रहण का दृश्य क्षेत्र अमेरिका, यूरोप, उत्तरी कनाडा, एशिया, रूस और ग्रीनलैंड रहा। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, यह ग्रहण वृष राशि और मृगशिरा नक्षत्र में लगा था। अब साल का दूसरा सूर्यग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा। यह पूर्ण सूर्यग्रहण होगा, भारत में नहीं दिखाई देगा।

टॅग्स :सूर्य ग्रहणSolar Eclipse