googleNewsNext

इस दिन मनाई जाएगी निर्जला एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2021 10:40 AM2021-06-15T10:40:25+5:302021-06-15T10:40:35+5:30

 

एकादशी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और निर्जला एकादशी के व्रत को तो सभी एकादशियों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. निर्जला एकादशी व्रत ज्येष्ठ शुक्ल की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है. इस साल निर्जला एकादशी 21 जून को पड़ रही है। इस एकादशी को भीमसेन एकादशी, पांडव एकादशी और भीम एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार ज्येष्ठ मास को तीसरा मास माना गया है. इस मास में सूर्य की सीधी किरणें धरती पर पड़ती हैं. जिस कारण दिन बड़ा और रात छोटी होती हैं. ज्येष्ठ मास में दिन बड़ा होने के कारण ही इसे ज्येष्ठ मास कहा जाता है. कहीं कहीं इसे जेठ के नाम से भी जाना जाता है.

टॅग्स :निर्जला एकादशीNirjala Ekadashi