googleNewsNext

70 साल बाद बन रहा करवाचौथ 2019 पर ये शुभ संयोग,13 घंटे 56 मिनट का है व्रत

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: October 14, 2019 09:48 AM2019-10-14T09:48:51+5:302019-10-14T14:17:20+5:30

करवा चौथ का व्रत सुहागिनों के लिए विशेष होता है ये व्रत कार्तिक मास की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस साल करवाचौथ का व्रत 17 अक्टूबर को मनाया जायेगा. इस बार करवाचौथ पर विशेष संयोग बन रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार इस बार खास संयोग बनने के कारण करवा चौथ का त्योहार और भी शुभ फलदायी होगा. करवा चौथ पर 70 साल बाद रोहिणी नक्षत्र और मंगल का विशेष योग बन रहा है. यह संयोग करवा चौथ के पूजन को अधिक मंगलकारी बना रहा है. इसमें पूजन का फल हजारों गुना अधिक रहेगा. पंडितो के हिसाब से रोहिणी नक्षत्र का होना अपने आप में अद्भुत संयोग है.

टॅग्स :करवा चौथत्योहारKarva ChauthFestival