सांसद ने क्यों चूमा पुलिस वाले का जूता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 21, 2019 13:43 IST2019-12-21T13:43:38+5:302019-12-21T13:43:38+5:30
आपने जूते चटवाने की बात लोगों को मुहावरों के तौर पर कहते सुना होगा. जूते चटवाने की धमकी और दृश्य आपने सिनेमा के पर्दे पर देखे भी होंगे. लेकिन आंध्र प्रदेश के नेता जी खुद ही जूते चूम रहे हैं. वो भी भरी महफिल में, मीडिया के सामने. आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के एक सांसद है गोरांतला माधव . माधव ने पूर्व विपक्षी सांसद के बयान के विरोध में सरेआम एक पुलिसवाले का जूता चूमा. इस घटना का वीडियो था ही ऐसा कि आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

















