googleNewsNext

महाराष्ट्र में तेज़ हुई राजनीतिक सरगर्मी, BJP के लिए खतरे की घंटी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 8, 2018 07:25 PM2018-02-08T19:25:57+5:302018-02-08T19:29:34+5:30

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दलों में उठा-पटक तेज हो गई है। 6 फरवरी मंगलवार...

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक दलों में उठा-पटक तेज हो गई है। 6 फरवरी मंगलवार को हुई बैठक के बाद दोनों दलों ने एक बार फिर गठबंधन के संकेत दिए। बैठक के बाद कांग्रेस नेता अशोक चव्‍हाण ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर बीजेपी को आगे नहीं आने देना चाहते हैं। कांग्रेस और एनसीपी के बीच महाराष्‍ट्र चुनाव को लेकर एक बार फिर गठबंधन बनता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेता अशोक चव्‍हाण ने बताया कि दोनों ही दल एक बार फिर साथ में चुनाव लड़ने पर सहमत हो गए हैं। उन्‍होंने कहा कि सेकुलर वोटों का बंटवारा रोकने के लिए हम साथ में चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होंने कहा कि दोनों ही दलों ने साफ कर दिया है कि कोई छोटा या बड़ा नहीं है बल्‍कि कांग्रेस-एनसीपी भाई-भाई हैं। चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला हाईकमान को करना है। अगर ये गठबंधन होता है तो भारतीय जनता पार्टी के लिए महाराष्ट्र को बचाना मुश्किल हो जायेगा।

टॅग्स :कांग्रेसमहाराष्ट्रcongressMaharashtra