Mumbai Police नियंत्रण कक्ष को शुक्रवार रात एक फोन कॉल आया जिसमें धमकी दी गई कि मुंबई में चार स्थानों पर बम रखे गए हैं. मुंबई पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले शख्स ने कहा कि CSMT, भायखला स्टेशन, Dadar स्टेशन और अभिनेता Amitabh Bachchan के आवास पर बम रखने की धमकी. मुंबई पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि यह फर्जी कॉल था.
Amitabh Bachchan के घर और 3 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी,Mumbai Police जांच में जुटी | Ambani
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 7, 2021 12:55 IST
Open in App