लॉकडाउन के कारण उतराखण्ड सीमा पर रोक लिया गया. उत्तराखंड में भगवानपुर बॉर्डर पर रोके जाने के बाद वो वापस सहारनपुर वापस लौट गयी. सीएम योगी आदित्यनाथ के मौसेरे भाई कवीन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पूरी जानकारी देने पर सहारनपुर के डीएम अखिलेश सिंह ने गाड़ी का इंतज़ाम करवाया. उन्हें फिर से पास जारी किया गया. सरोज देवी ने सहारनपुर में मीडिया को बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी की तरफ से जारी पास दिखाया था मगर उत्तराखण्ड के अधिकारियों मना कर दिया. हमने गांव में अपने रिश्तेदारों से बात करने को कहा, लेकिन बात नहीं हो पायी. अधिकारियों ने मुझसे कहा कि सिर्फ भाई और बहनें ही जा सकती हैं. सरोज देवी ने कहा कि उनसे कहा गया कि वो वापस लौट जाएं. सरोज देवी सहारनपुर के नवीन नगर इलाके में रहती हैं.