googleNewsNext

Agriculture Bills को Congress ने क्यों बताया किसानों की मौत का फरमान

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 21, 2020 09:00 AM2020-09-21T09:00:42+5:302020-09-21T09:00:42+5:30

कांग्रेस ने संसद से कृषि संबंधी विधेयकों को मंजूरी मिलने के बाद इन्हें किसानों के खिलाफ मौत का फरमान करार दिया और दावा किया कि नियमों एवं संसदीय परंपराओं की अह्वेलना करके इन विधेयकों को मंजूरी दिलाई गई. पार्टी ने यह भी कहा कि लोकतंत्र विरोधी और असंसदीय व्यवहार के लिए विपक्षी दल राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आंसू रुलाता है. राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के खिलाफ मौत का फरमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है.''

टॅग्स :नरेंद्र मोदीराहुल गांधीNarendra ModiRahul Gandhi