बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को आकाशीय बिजली का कहर बरपा है। दोनों राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने स करीब 100 लोगों की मौत हो गई है। बिहार के अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं। आकाशीय बिजली ने कहीं एक ही परिवार के लोग पर तो कहीं पर मासूम बच्चों पर अपना कहर बरपाया है। हालांकि सरकार ने राहत कार्य तेज कर दिया है।