googleNewsNext

अटल-आडवाणी की जुगलबंदी का इतिहास बताने वाली किताब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2021 08:34 AM2021-02-21T08:34:28+5:302021-02-21T08:36:39+5:30

विनय सीतापति (Vinay Sitapati) की किताब जुगलबंदी: भाजपा मोदी युग से पहले हिन्द पॉकेट बुक्स (Hindi Pocket Books) से प्रकाशित हुई है। मूलतः अंग्रेजी में इसी नाम से Penguin India से प्रकाशित इस किताब का हिन्दी अनुवाद नीलम भट्ट और सुबोध मिश्र ने किया है। किताब में भाजपा के दो दिग्गज नेताओं अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी की राजनीतिक यात्रा और आपसी साझेदारी का ऐतिहासिक रेखांकन और मूल्यांकन किया गया है। किताब में दोनों नेताओं के बीच विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर मतभेद और दोनों ने आपसी मतभेद किस तरह निभाये इसके बारे में बताया गया है।

टॅग्स :पुस्तक समीक्षाअटल बिहारी वाजपेयीएल के अडवाणीभारतीय जनता पार्टीकला एवं संस्कृतिBook ReviewAtal Bihari VajpayeeL.K. AdvaniBharatiya Janata Party (BJP)arts and culture