चांद पर पर बेहोश पड़े विक्रम लैंडर के लेकर आज बड़ा खुलासा होने वाला है..देश वासियों को इससे जुडी कुछ अच्छी खबर मिल सकती है..अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा का एक खोजी मिशन आज चांद के उस हिस्से के उपर से गुजरेगा जहां विक्रम लैंडर मौजूद है..इसरो ने विक्रम से संपर्क टूटने से पहले मिले आंकड़ो की स्टडी की और बताया कि वो अपनी लैंडिंग की जगह से से 335 मीटर दूर पड़ा है..7 सिंतबर को लैंडिग से ऐन पहले इसरो का विक्रम से संपर्क टूट गया था..इधर इसरो बंगलूरू के पास स्थित इंडियन डीप स्पेस नेटवर्क IDSN अपने डीप स्टेशन नेटवर्क के जरिए लैंडिर विक्रम से लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा है..न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार नासा ने इसरो को भरोसा दिलाया था कि वो अपने लूनर प्रोब रिकॉनसैंस यानि एलआरओ..अपने ऑर्बिटर से मिलने वाली तस्वीरे शेयर करेगा.