Lok Sabha Elections In Bengaluru: बेंगलुरु में शराब की दुकानें रहेंगी क्लोज, जानें चुनाव के चलते कल क्या खुला रहेगा क्या बंद

By रुस्तम राणा | Published: April 25, 2024 06:24 PM2024-04-25T18:24:10+5:302024-04-25T18:24:19+5:30

Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक की कुल 14 सीटों पर दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के चलते 26 अप्रैल को बेंगलुरु में क्या बंद रहेगा क्या खुला रहेगा, इसके बारे में बताया गया है। 

Lok Sabha Elections In Bengaluru Liquor Shops To Remain Shut, Know What’s Closed And What’s Open Tomorrow | Lok Sabha Elections In Bengaluru: बेंगलुरु में शराब की दुकानें रहेंगी क्लोज, जानें चुनाव के चलते कल क्या खुला रहेगा क्या बंद

Lok Sabha Elections In Bengaluru: बेंगलुरु में शराब की दुकानें रहेंगी क्लोज, जानें चुनाव के चलते कल क्या खुला रहेगा क्या बंद

Lok Sabha Elections 2024:बेंगलुरु के चार संसदीय क्षेत्रों (बैंगलोर ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु सेंट्रल, बेंगलुरु दक्षिण) में 18वीं लोकसभा चुनाव में सांसद चुनने के लिए कल मतदान होगा। मतदान के कारण कल पूरे बेंगलुरु में कुछ संस्थान बंद रहेंगे। कर्नाटक की कुल 14 सीटों पर दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग के चलते 26 अप्रैल को बेंगलुरु में क्या बंद रहेगा क्या खुला रहेगा, इसके बारे में बताया गया है। 

बेंगलुरु ने 24 अप्रैल से 3 दिनों के लिए शहर में ड्राई डे की घोषणा की गई है। ड्राई डे प्रतिबंध जहां कोई दुकानों से शराब नहीं खरीद सकेगा, 26 अप्रैल तक लागू रहेगा। शराब बिक्री पर प्रतिबंध 24 अप्रैल, बुधवार शाम 5 बजे से लागू हो गया था, 26 अप्रैल की आधी रात के बाद ही प्रतिबंध हटाया जाएगा। 

कानून का पालन करते हुए बेंगलुरु में 26 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज और इसी तरह के शैक्षणिक संस्थान बंद रहने की उम्मीद है। बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कर्नाटक में मतदान के दिन 26 अप्रैल और 7 मई को अपनी पीठों के लिए सामान्य अवकाश की घोषणा की है।

बैंक भी छुट्टी रखेंगे और बंद रहेंगे। कॉर्पोरेट कार्यालयों को कानूनी दायित्वों के अनुसार मतदान प्रक्रिया में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए, अपने कर्मचारियों को छुट्टी देना अनिवार्य है। बीएमटीसी, बीएमआरसीएल और अस्पताल जैसे सार्वजनिक परिवहन 26 अप्रैल को बेंगलुरु में काम करते रहेंगे। 

Web Title: Lok Sabha Elections In Bengaluru Liquor Shops To Remain Shut, Know What’s Closed And What’s Open Tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे