googleNewsNext

Bihar के लौंगी भुइयां की कहानी, जिसने 30 साल में पहाड़ का सीना चीरकर निकाल दी नहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 15, 2020 14:10 IST2020-09-15T14:10:26+5:302020-09-15T14:10:26+5:30

इंसान का अगर हौसला बुलंद हो तो दुनिया का कोई भी काम असंभव नहीं है. यह बात माउंटेनमैन दशरथ मांझी की तरह लौंगी भुईयां ने भी बखूबी साबित करके दिखाया है. बिहार के गया जिले से 90 किलोमीटर दूर बांकेबाजार प्रखंड के लुटुआ पंचायत के कोठीलवा गांव निवासी लौंगी भुईयां ने 30 सालों में अकेले पहाड़ से जमीन तक 5 किलोमीटर लंबी नहर बनाकर कर मिसाल कायम की है.

टॅग्स :बिहारBihar