CWC Meeting में Sonia Gandhi ने उठाए Corona से जुड़े ये अहम मुद्दे | नफरत फैला रही BJP, गरीब बेहाल
By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 23, 2020 13:31 IST2020-04-23T13:31:11+5:302020-04-23T13:31:11+5:30
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की बैठक में सोनिया गांधी ने लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार होने वाले लोगों का मामला उठाया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पहले फेज में 12 करोड़ लोगों से रोजगार छिन गया है. ये संख्या आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है. ऐसे में इन लोगों की आर्थिक मदद के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए. सोनिया गांधी ने कहा कि मेरी सरकार से गुजारिश है कि लॉकडाउन में जॉब खोने वालों को 7500 रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल सीधे उनके खाते में मिले.

















