य़मुना का जलस्तर खतरे के ऊपर, पुराने लोहे के ऊपर ट्रैफिक बंद, 27 ट्रेन रद्द By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 30, 2018 16:09 ISTOpen in Appदिल्ली में यमुना नदी उफान पर है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। नदी खतरे के निशान से फिलहाल .68 मीटर ऊपर बह रही है। दिल्ली सरकार का कहना है कि सोमवार को भी जल स्तर बढ़ेगा। उधर, बाढ़ राहत व बचाव कार्य से जुड़ी सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं। और पढ़ें Subscribe to Notifications