googleNewsNext

Talibani आतंकियों की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से करने पर SP नेता पर केस । S R Burq

By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 18, 2021 18:38 IST2021-08-18T18:37:40+5:302021-08-18T18:38:02+5:30

Afghanistan में तालिबान का कब्जा होने के बाद भारत से भी अलग-अलग राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. Samajwadi Party के लोकसभा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Dr. Shafiqur Rehman Barq) ने तालिबान का समर्थन करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने देश को आजाद कराया है. इस बयान के बाद उनके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हो गया है.

टॅग्स :तालिबानसमाजवादी पार्टीTalibanSamajwadi Party