Yes Bank Crisis: यस बैंक को बचाने का ये है पूरा प्लान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 7, 2020 02:32 PM2020-03-07T14:32:29+5:302020-03-07T14:37:48+5:30
संकटग्रस्ट यस बैंक को बचाने के लिए स्टेट बैंक ने अपने प्लान पर काम शुरु कर दिया है. यस बैंक को बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यस बैंक में 49 प्रतिशत शेयर खरीदने की तैयारी में है. संकट से उबारने के लिए एसबीआई यस बैंक में 2450 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करेगा . एसबीआई चेयरमैन ने बताया कि येस बैंक को संकट से निकालने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये आवश्यकता है. इसका मतलब ये हुआ कि एसबीआई के पैसे निवेश करने के बाद भी बैंक को 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक चाहिए. एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने आज फिर भरोसा दिलाया कि यस बैंक में जमा ग्राहकों के पैसे सुरक्षित है.
एसबीआई प्रमुख रजनीश कुमार ने कहा कि संकटग्रस्त येस बैंक के पुनर्गठन के लिए बैंक को योजना का मसौदा प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारी प्लान का सावधानी से अध्ययन कर रहे हैं. हमारी निवेश एवं कानूनी टीम सावधानी से इसे देख रही है. उन्होंने बताया कि कई संभावित निवेशकों ने मसौदा योजना को देखने के बाद एसबीआई से संपर्क किया है. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने कैश के संकट से जूझ रहे यस बैंक के पुनर्गठन के लिए मसौदा योजना लाने की घोषणा की थी.
एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने यस बैंक को बचाने का प्लान विस्तार बताते हुए कहा कि निवेश प्लान पर विचार करने के बाद दोबारा 9 मार्च को फिर रिजर्व बैंक से संपर्क करेंगे. एसबीआई ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बता दिया है कि एसबीआई बोर्ड ने येस बैंक में निवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.
रिजर्व बैंक द्वारा Yes Bank में अपने खातों से 50 हज़ार रुपए निकालने की सीमा तय होने के बाद देश भर में यस बैंक के ग्राहकों में बेचैनी है. गुजरात के अहमदाबाद में चिमनलाल गिरधरलाल रोड पर यस बैंक के ब्रांच के बागर ग्राहकों की भीड़ लग गयी है. ऐसी ही स्थिति ओडिशा में देखने को मिली है . ओडिशा के बापू जी नगर ब्रांच के बाहर भी परेशान ग्राहकों की भीड़ लगी है.