googleNewsNext

कांग्रेस जैसे चलते तो कभी नहीं बन पाता राम मंदिर-मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 6, 2020 10:27 PM2020-02-06T22:27:36+5:302020-02-06T22:29:37+5:30

 पीएम मोदी ने लोकसभा में अपनी बीजेपी के सबसे दुधारू मुद्दे पर बड़ा एलान किया. केंन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुये अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिये ‘‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’’ के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस एलान के लिए समय सीमा 9 फरवरी तक की थी. लेकिन पीएम मोदी अपने मास्टर स्ट्रोक्स के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान खत्म होने का इंतज़ार नहीं किया. एलान के बाद कांग्रेस ने बड़े हौले से प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई ने मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि उसे अब भगवान राम के नाम पर राजनीति बंद करनी चाहिए. उसे राम के नाम पर वोट नहीं मांगना चाहिए. लोगों की आस्था अपनी जगह होती है. लोग विकास को ध्यान में रखकर वोट करते हैं. 


पीएम ने उल्टा कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि लोगों ने सिर्फ सरकार नहीं बदली है सरोकार भी बदले हैं..पीएम ने कहा कि हमने कांग्रेस की तरह काम किया होता तो राम मंदिर का मसला कभी हल नहीं होता.

राम मंदिर बन जाने के बाद मंदिर का मुद्दा बीजेपी के लिए जला कारतूस होगा या राम मंदिर बीजेपी के लिए सोने की खान साबित होगा. इसके जवाब के लिए ज्यादा नहीं बस थोड़ा इंतज़ार करना होगा. 11 फरवरी को इसका पहला और कमजोर सा ही सही लेकिन एक संकेत दिल्ली के चुनाव नतीजों से लग ही जाएगा.

 

 

टॅग्स :राम जन्मभूमिअयोध्यामोदीअयोध्या फ़ैसलाकांग्रेसram janmbhumiAyodhyamodiAyodhya VerdictCongress