googleNewsNext

वीडियो में देखें, पुलवामा आतंकी हमले के बाद सेना का सख्त बयान- 'सरेंडर करो या मारे जाओ'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2019 01:23 PM2019-02-19T13:23:28+5:302019-02-19T13:23:28+5:30

पुलवामा आतंकी हमला और पुलवामा मुठभेड़ पर सेना के जीओसी चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कहा, "जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर में मौजूद नेतृत्व को खत्म कर दिया गया है। जैश ए-मोहम्मद पाकिस्तानी आर्मी का ही बच्चा है।" उन्होंने कहा, जैश-ए-मोहम्मद को आईएसआई (ISI) कंट्रोल कर रही है। सेना ने साफ कर दिया है कि कश्मीर में जो भी बंदूक के साथ दिखेगा वो मारा जाएगा।आतंकी वारदातों में शामिल रहनेवालों के लिए कोई रहमदिली नहीं दिखाई जाएगी।

पुलवामा हमले के बाद पहली बार भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साझा प्रेसवार्ता की। इस प्रेसवार्ता को सेना के जीओसी चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन, सीआरपीएफ के आईजीपी जुल्फिकार और कश्मीर के आईजीपी एसपी पाणि लीड कर रहे थे।  पुलवामा में 18 फरवरी को मुठभेड़ में शहीद जवानों में मेजर डीएस डॉन्डियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवराम, सिपाही अजय कुमार, सिपाही हरि सिंह और गुलजार अहमद थे। 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। 

टॅग्स :पुलवामा आतंकी हमलापाकिस्तानPulwama AttackPakistan