संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' देशभर में 25 जनवरी को रिलीज को तैयार है। सेंसर बोर्ड के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी पूरे देश में इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी है। इसके बावजूद राजपूत करणी सेना समेत कई संगठन फिल्म रिलीज का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को मेरठ और नोएडा में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की। मेरठ में एक मॉल में तोड़-फोड़ की गई वहीं गुरुग्राम में 7 बजे के बाद बार बंद करने का आदेश दिया गया है। सिनेमाघरों के आस-पास धारा 144 लगाई गई है। करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने एकबार फिर कहा है कि वो फिल्म नहीं आने देंगे।