googleNewsNext

PM Narendra Modi की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, 3 May के बाद की रणनीति पर चर्चा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 27, 2020 10:23 AM2020-04-27T10:23:12+5:302020-04-27T10:23:12+5:30

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किस तरह से आगे बढ़ना है? इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह संवाद लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने पर केंद्रित हो सकता है। देश में कोविड-19 के प्रसार के बाद मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंस होगी। सरकारी सूत्रों ने संकेत दिया कि महामारी से निपटने के तरीके पर चर्चा करने के अलावा, लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त पर भी ध्यान चर्चा केंद्रित हो सकती है। केंद्र और राज्य सरकारें विभिन्न क्षेत्रों को क्रमिक छूट दे रही हैं। हालांकि कुछ राज्य लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी जारी रखने के इच्छुक हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउननरेंद्र मोदीCoronavirusCoronavirus LockdownNarendra Modi