googleNewsNext

PM Modi Speech: 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री में लगेगी Corona Vaccine, जानें क्या किये ऐलान!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 7, 2021 08:03 PM2021-06-07T20:03:40+5:302021-06-07T20:04:03+5:30

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। पीएम मोदी ने कहा कि 21 जून से सभी राज्यों को भारत सरकार मुफ्त वैक्सीन देगी। केंद्र सरकार वैक्सीन का काम अपने हाथ में लेगी। अभी तक वैक्सीनेशन का 50 फीसद काम केंद्र सरकार के पास था। वहीं 25 फीसद राज्य सरकारों और 25 फीसद प्राइवेट सेक्टर के पास था। अब 75 फीसद वैक्सीन केंद्र सरकार के पास और 25 फीसद हिस्सा प्राइवेट सेक्टर को दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि सबको वैक्सीन देने की जिम्मेदारी सरकार की है। साथ ही उन्होंने कहा कि देशवासियों को वैक्सीन के लिए पैसा नहीं खर्च करना होगा। सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीकोरोना वायरसNarendra ModiCoronavirus