प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी और गाजीपुर दौरे पर हैं। यह दो महीने में प्रधानमंत्री की अपने निर्वाचन क्षेत्र की दूसरी यात्रा होगी। पीएम मोदी ने यहां गाजीपुर में कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा, वोट बटोरने के लिए लुभावने उपायों का हश्र क्या होता है वो मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिख रहा है। सरकार बदलते ही वहाँ खाद और यूरिया के लिए लाठियां चलने लगी हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, आपका ये चौकीदार, बहुत ईमानदारी से दिन-रात एक कर रहा है। आप अपना विश्वास और आशीर्वाद इसी तरह बनाए रखिए। क्योंकि चौकीदार की वजह से कुछ चोरों की रातों की नींद उड़ी हुई है।