जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के 8 दलों के 14 नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. यह बैठक दिल्ली में पीएम आवास पर दिन में 3 बजे होगी, जिसमें गुलाम नबी आजाद, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती के अलावा उमर अब्दुल्ला, कवींद्र गुप्ता, निर्मल सिंह, रवींद्र रैना जैसे दिग्गज नेता इस बैठक में शामिल होंगे फिलहाल बैठक का एजेंडा गुप्त रखा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के विकास समेत परिसीमन और अन्य मुद्दों पर स्थानीय नेताओं के साथ बात करेंगे.